कोठारी कॉलेज में अणुव्रत विश्व भारती समिति के 77वें स्थापना दिवस का तीन दिवसीय समारोह शुरू हुआ। पहले दिन कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया। इसके बाद विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। जयश्री गुजराती ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर बात की। मुस्कान ने नशा मुक्ति का विषय चुना। प्रिया ने डिजिटल डिटॉक्स और रानू ने यातायात सुरक्षा पर अपने विचार रखे। विद्यार्थियों ने समूह में ‘सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु’ गीत भी गाया।


कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रियदर्शनी अग्निहोत्री और महाविद्यालय की चेयरपर्सन साधना कोठारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कला संकाय विभाग की अध्यक्ष चेतना कुदालिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्राचार्य ने आगामी अणुव्रत जागरूकता रैली और नशा मुक्ति पर होने वाले नुक्कड़ नाटक की जानकारी दी।
साधना कोठारी ने अणुव्रतों के महत्व को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कॉलेज के कई शिक्षक मौजूद रहे। इनमें नीरज सांवले, राधिका खंडेलवाल, कनिष्क सूर्यवंशी, नम्रता सिंह समेत अन्य शामिल थे। महाविद्यालय के सीएमडी सुरेश कोठारी ने कार्यक्रम की सफलता पर विद्यार्थियों और स्टाफ को बधाई दी।